समाजसेवी, कार्यकर्ता- भारतीय जनता पार्टी (सागर म.प्र.)
अध्यक्ष,भारत तिब्बत सहयोग मंच महाकौशल प्रांत

collapse
Home / News / अनिल कुमार तिवारी

अनिल कुमार तिवारी

2025-05-23  alpesh sharma  396 views
अनिल कुमार तिवारी

FB_IMG_1748028867593
 विश्व हिन्दू परिषद एवं अशोक सिंघल फाउंडेशन द्वारा आयोजित "रन फॉर राम" महा लंबी दौड़ की जा रही है, जिसकी शुरुआत 30 अप्रैल को वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से सोमनाथ मंदिर से प्रारंभ हो कर श्री राम मंदिर की दूसरी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम (3 जून 2025) को जा कर अयोध्या में सम्पन्न होगी। इस दौरान परिषद के कार्यकर्ता प्रतिदिन पूरे 51 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं। आज मैं इस विशेष यात्रा में शामिल हुआ, जो मोती नगर से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार, तीन बत्ती, पीली कोठी, सिविल लाइन, मकरोनिया चौराहा, होते हुए बहेरिया, चनाटोरिया तक संपन्न हुई। यह अनुभव अत्यंत प्रेरणादायक रहा और प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था, समर्पण व ऊर्जा का प्रतीक बना।


Share:

Tags: सागर