
आज स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने सहभागिता करते हुए विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास किया और योग के महत्व को आत्मसात किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य रहा –
"तन-मन-आत्मा का संतुलन और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होना।"
योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं, बल्कि यह मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति का भी मार्ग है।
आइए, हम सब मिलकर योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और निरोग जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।
"योग करें – निरोग रहें"
"योग: भारत की अमूल्य देन, सम्पूर्ण विश्व के लिए वरदान"
#InternationalYogaDay2025
#WorldYogaDay
#SwamiVivekanandUniversity
#विश्व_योग_दिवस
#YogaForWellness
#SagarMP