
आज रियार्थ इन होटल, बम्होरी रेंगुआ स्थित देवरहा बाबा धाम प्रांगण में आगामी भक्तमाल कथा एवं गुरु पूर्णिमा महामहोत्सव 2025, सागर के आयोजन हेतु कथा स्थल ध्वज स्थापन कार्यक्रम विधिपूर्वक एवं श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री श्री 108 महंत श्री रामानुग्रह दास जी महाराज अजब धाम (छोटे सरकार) की अध्यक्षता में ध्वज पूजन कर स्थापना की गई। यह शुभारंभ इस महाआयोजन की आध्यात्मिक गरिमा को और भी ऊँचाई प्रदान करता है।
इस कार्यक्रम में सागर शिष्य मंडल से पं. गोलू रिछारिया जी, पं. अनुराग प्यासी जी, पं विवेक मिश्रा जी, पं. विनय मिश्रा जी, पं. प्रमोद उपाध्याय जी, पं. विवेक मिश्रा जी, पं. राहुल समेले जी, पं. अंकुर नायक जी, पं. आदित्य पांडे जी, पं. अमित बिट्टू सोनी जी, पं. शुभम पटेरिया जी, पं. अनिकेत दुबे जी, पं. अंकित तिवारी जी, पं. अनिल दुबे जी तथा श्री कुलदीप सोनी जी, श्री रूपेश विश्वकर्मा जी, श्री शिवम दुबे जी, श्री प्रभात मिश्रा जी, श्री नीलेश सोनी जी सहित अन्य शिष्य मंडल सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी साधकों का उत्साह, भक्ति और समर्पण ही इस महोत्सव की सफलता की आधारशिला है।
#गुरुपूर्णिमा2025 #भक्तमालकथा #ध्वजस्थापन #देवरहाबाबाधाम #रामानुग्रहदासजी #सागर #सागर_शिष्य_मंडल #draniltiwari