समाजसेवी, कार्यकर्ता- भारतीय जनता पार्टी (सागर म.प्र.)
अध्यक्ष,भारत तिब्बत सहयोग मंच महाकौशल प्रांत

collapse
Home / भक्ति समाचार / डॉ. अनिल कुमार तिवारी

डॉ. अनिल कुमार तिवारी

2025-05-30  alpesh sharma  420 views
डॉ. अनिल कुमार तिवारी
आज श्री पड़रिया धाम पहुंचकर श्री श्री 1008 श्री स्वामी महंत श्री सदगुरु देव भगवान श्री किशोर दास देव जू महाराज जी के प्रकट उत्सव के पावन अवसर पर, उनके श्री चरणों का धोकर, पूजन-अर्चन कर सहपारिवार आशीर्वाद प्राप्त किया।
साथ ही सागर शिष्य मंडल द्वारा आगामी सागर में आयोजित होने जा रही 2 जुलाई से 10जुलाई तक गुरु पूर्णिमा महामहोत्सव 2025 का निमंत्रण पत्र बिहारी जी एवं गुरुदेव के श्री चरणों में अर्पित कर, गुरुदेव से विनम्र प्रार्थना की आपकी कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे, और आपके बताए मार्ग पर चलकर हम सभी अपने जीवन को सार्थक बना सकें।
इस अवसर पर सागर से पधारे:
विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष श्री पं. अजय दुबे जी, इंजी. श्री अंकुर नायक जी, श्री आदित्य पांडे जी, श्री शिवम दुबे जी, श्री प्रभात मिश्रा जी, श्री राहुल समेले जी, श्री विनय मिश्रा जी, भाभी जी श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र जैन जी, प्रतिभा चौबे जी,प्रतिभा तिवारी जी, सहित सभी ने श्री गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।
साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों एवं राज्यों से पधारे सभी शिष्यों ने गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य किया।
492942363-1812400372669542-387099814038557452-n.jpg

Share:

Tags: Sagar