
आज भोपाल जाते समय राहतगढ़ में मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं रेहली विधानसभा क्षेत्र से विधायक माननीय पं Gopal Bhargava जी से भेंट कर पुष्पगुच्छ अर्पित कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
आपका संपूर्ण जीवन समाज के गरीब, पीड़ित और वंचित वर्ग के लिए समर्पित रहा है। आपके दिल और द्वार सदैव जरूरतमंदों के लिए खुले रहे हैं। सादगी, सहजता और सेवा भाव आपकी पहचान है।
आप जैसे जनप्रतिनिधि विरले होते हैं, जिन्होंने न केवल राजनीति में बल्कि जनकल्याण में भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किए हैं।
भगवान से प्रार्थना है कि वे सदैव स्वस्थ, दीर्घायु और यशस्वी रहें। राष्ट्र, समाज और प्रदेश को आपकी अनुभवी नेतृत्व शक्ति यूँ ही प्राप्त होती रहे।