समाजसेवी, कार्यकर्ता- भारतीय जनता पार्टी (सागर म.प्र.)
अध्यक्ष,भारत तिब्बत सहयोग मंच महाकौशल प्रांत

collapse
Home / News / डॉ अनिल तिवारी

डॉ अनिल तिवारी

2025-07-01  alpesh sharma  261 views
डॉ अनिल तिवारी

FB_IMG_1751356887175
आज भोपाल जाते समय राहतगढ़ में मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं रेहली विधानसभा क्षेत्र से विधायक माननीय पं Gopal Bhargava जी से भेंट कर पुष्पगुच्छ अर्पित कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

आपका संपूर्ण जीवन समाज के गरीब, पीड़ित और वंचित वर्ग के लिए समर्पित रहा है। आपके दिल और द्वार सदैव जरूरतमंदों के लिए खुले रहे हैं। सादगी, सहजता और सेवा भाव आपकी पहचान है।

आप जैसे जनप्रतिनिधि विरले होते हैं, जिन्होंने न केवल राजनीति में बल्कि जनकल्याण में भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किए हैं।

भगवान से प्रार्थना है कि वे सदैव स्वस्थ, दीर्घायु और यशस्वी रहें। राष्ट्र, समाज और प्रदेश को आपकी अनुभवी नेतृत्व शक्ति यूँ ही प्राप्त होती रहे।


Share:

Tags: सागर