
आज देर रात्रि सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री आशुतोष राणा जी के गाडरवारा स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें सागर में आगामी भक्तमाल कथा एवं गुरु पूर्णिमा महामहोत्सव 2025 में सादर आमंत्रित किया।
इस आध्यात्मिक आयोजन में उनकी गरिमामयी उपस्थिति हेतु निवेदन करते हुए हमने उन्हें कथा की संक्षिप्त जानकारी भी दी ओर उन्होंने आश्वाशन भी दिया कि वह एक दिन के लिए कथा में अवश्य ही आयेंगे।
उनका आत्मीय आशीर्वाद एवं स्नेह प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर सागर शिष्य मंडल से विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पं श्री अजय दुबे जी, पं. श्री राजीव हजारी जी, पं. श्री शिवम दुबे जी उपस्थित रहे।
#श्री_हरिदास