समाजसेवी, कार्यकर्ता- भारतीय जनता पार्टी (सागर म.प्र.)
अध्यक्ष,भारत तिब्बत सहयोग मंच महाकौशल प्रांत

collapse
Home / समाज सेवा / डॉ अनिल कुमार तिवारी

डॉ अनिल कुमार तिवारी

2025-06-16  alpesh sharma  365 views
डॉ अनिल कुमार तिवारी

fb-img-1750102143489.jpgआज देर रात्रि सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री आशुतोष राणा जी के गाडरवारा स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें सागर में आगामी भक्तमाल कथा एवं गुरु पूर्णिमा महामहोत्सव 2025 में सादर आमंत्रित किया।

इस आध्यात्मिक आयोजन में उनकी गरिमामयी उपस्थिति हेतु निवेदन करते हुए हमने उन्हें कथा की संक्षिप्त जानकारी भी दी ओर उन्होंने आश्वाशन भी दिया कि वह एक दिन के लिए कथा में अवश्य ही आयेंगे।

उनका आत्मीय आशीर्वाद एवं स्नेह प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर सागर शिष्य मंडल से विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पं श्री अजय दुबे जी, पं. श्री राजीव हजारी जी, पं. श्री शिवम दुबे जी उपस्थित रहे।

#श्री_हरिदास


Share:

Tags: सागर