
आज भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय Dr Mohan Yadav जी को सागर शिष्य मंडल द्वारा आगामी भक्तमाल कथा एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव 2025, सागर हेतु सादर आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर उन्हें कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी।
मुख्यमंत्री महोदय ने स्नेहपूर्वक आमंत्रण स्वीकार करते हुए यह आश्वासन दिया कि वे सागर अवश्य पधारेंगे एवं कथा श्रवण कर पुण्यलाभ प्राप्त करेंगे।
इस शुभ अवसर पर सागर शिष्य मंडल से श्री शुभम पटेरिया जी, श्री लकी तिवारी जी, तथा पार्षद श्री जित्तू खटीक जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
#श्री_हरिदास