
तिलकगंज स्थित होटल राम सरोज में आयोजित सागर जोन स्तरीय बैठक में सागर जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में सहभागिता की। बैठक में आगामी जबलपुर संभागीय शिविर की तैयारियों को लेकर ठहरने, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में होटल राम सरोज पैलेस के संचालक एवं सागर जिला कबड्डी एसोसिएशन के संयोजक श्री शैलेश केशरवानी जी तथा खेल अधिकारी श्री प्रदीप अभिद्रा जी सहित सागर संभाग की विभिन्न इकाइयों के अध्यक्ष/सचिवगण भी उपस्थित रहे। जिनमें सागर से श्रीमती संगीता भदौरिया, कटनी से श्री सुजीत प्यासी, निवाड़ी से श्री सुभाष भास्कर, दमोह से श्री सुधीर जी एवं सतना से श्री मिथिलेश चतुर्वेदी जी प्रमुख रूप से शामिल रहे।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि –




बैठक के दौरान 'विश्व पोहा दिवस' के अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने साथ बैठकर पोहा का आनंद लिया। बैठक सफल संचालन, सौहार्द और संगठनात्मक ऊर्जा के साथ संपन्न हुई।