समाजसेवी, कार्यकर्ता- भारतीय जनता पार्टी (सागर म.प्र.)
अध्यक्ष,भारत तिब्बत सहयोग मंच महाकौशल प्रांत

collapse
Home / समाज सेवा / अनिल तिवारी

अनिल तिवारी

2025-05-13  alpesh sharma  67 views
अनिल तिवारी

आज संजय ड्राइव स्थित रोज रेजिडेंसी कॉलोनी से लगे ग्राउंड में गुलाब बाबा मंदिर द्वारा आयोजित श्री काली कंबल वाले बाबा जी के दिव्य कार्यक्रम में शामिल होकर उनका स्वागत किया। इस आयोजन में सागर शहर से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे और अनेक लोगों ने बाबा जी से उपचार कराया, जिनमें से अधिकांश को तत्काल लाभ भी मिला। बाबा जी द्वारा किए गए चमत्कारों ने यह स्पष्ट कर दिया कि सच्ची श्रद्धा और विश्वास से हर असंभव को संभव किया जा सकता है। इस पावन अवसर पर आयोजकों द्वारा मेरा भी आत्मीय स्वागत किया गया, जिसके लिए हृदय से आभार।


Share:

Tags: Sagar