समाजसेवी, कार्यकर्ता- भारतीय जनता पार्टी (सागर म.प्र.)
अध्यक्ष,भारत तिब्बत सहयोग मंच महाकौशल प्रांत

collapse
Home / समाज सेवा / अनिल तिवारी

अनिल तिवारी

2025-05-14  alpesh sharma  18 views
अनिल तिवारी

महाकौशल विश्वविद्यालय, जबलपुर के परिसर में आयोजित छठवीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ़्रेंस – पर्यावरण और समाज (6th ICES) एक भव्य दो दिवसीय आयोजन रहा।

इस अवसर पर मुझे विज्ञान में डॉक्टरेट (D.Sc.) की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया, जो द अमेरिकन यूनिवर्सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका (The American University, USA) द्वारा प्रदान की गई।
यह उपाधि डॉ. प्रोतिमा मधु कृषण (कुलपति, द अमेरिकन यूनिवर्सिटी, यूएसए),
डॉ. ए.के. वर्मा (सदस्य, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज) एवं
डॉ. आर.सी. मिश्रा (कुलपति, महाकौशल विश्वविद्यालय)
द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान की गई।

इस गौरवपूर्ण अवसर पर भारत सहित मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, म्यांमार, भूटान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका तथा अन्य देशों से आए विशिष्ट अतिथियों, विद्वानों, शोधकर्ताओं एवं शिक्षाविदों को विभिन्न मानद उपाधियों से सम्मानित किया गया। इन उपाधियों में D.Sc., D.Litt., psy.D. डॉक्टर ऑफ साइकोलॉजी, तथा ह्यूमन एक्सेलेंस गोल्डन अवार्ड प्रमुख रहे।

जिन प्रतिभागियों को उपाधियाँ प्रदान की गईं, उनके नाम इस प्रकार हैं:
डॉ. आर.सी. मिश्रा, डॉ. पी.एन. शुक्ला, डॉ. मेनका वर्मा, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. अर्जुन शुक्ला, डॉ. प्रभाकर सिंह, डॉ. रजनी तिवारी, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. अनिल तिवारी, डॉ. गीतांजलि पालीवाल, डॉ. अजय कुमार वर्मा, डॉ. विनोद कुमार चौधरी, डॉ. रुद्र प्रताप सिंह, डॉ. विजेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. मनोज कुमार, श्री संजय कुमार, एवं अन्य अनेक गणमान्य प्रतिभागीगण।
इसके अतिरिक्त, अनेक अन्य विद्वानों, शोधकर्ताओं और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सम्मेलन में सहभागिता की। यह आयोजन पर्यावरण एवं समाज जैसे समसामयिक विषयों पर विचार-विमर्श का एक प्रभावशाली मंच सिद्ध हुआ।
सम्मेलन के प्रमुख अतिथिगण:
डॉ. प्रोतिमा मधु कृषण – कुलपति, द अमेरिकन यूनिवर्सिटी, यूएसए (मुख्य अतिथि)
पं. श्री आशीष दुबे – माननीय सांसद, जबलपुर (मुख्य अतिथि)
श्री नीरज सिंह – माननीय विधायक (विशिष्ट अतिथि)
डॉ. ए.के. वर्मा – सदस्य, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (मुख्य अतिथि, उद्घाटन समारोह)
डॉ. अनिल तिवारी – कुलपति, महाकौशल विश्वविद्यालय (अध्यक्ष, आयोजन समिति)
डॉ. जे.एस. मिश्रा – निदेशक, आईसीएआर-डीडब्ल्यूआर (विशिष्ट अतिथि)
डॉ. एम.डी.आर. गुप्ता – अध्यक्ष, जीईएसए, नई दिल्ली (विशिष्ट अतिथि)
डॉ. आर.सी. मिश्रा – कुलपति, महाकौशल विश्वविद्यालय (संरक्षक, 6वीं ICES)
इस अवसर पर जबलपुर के अन्य विश्विद्यालयों के प्रोफेसर छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों और शैक्षणिक स्टाफ की सक्रिय उपस्थिति और सहयोग उल्लेखनीय रहा, जिससे यह आयोजन एक उच्चस्तरीय और प्रभावशाली शैक्षणिक अनुभव के रूप में संपन्न हुआ।


Share:

Tags: सागर